
शादी में गया था परिवार,चोरो ने उड़ाये 70 हजार की नकदी और 8 लाख के जेवरात,जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा बाबू में बीती रात एक मकान में कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद 70 हजार रूपए और आठ लाख रूपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।घर के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे और सुनसान घर देख चोरो ने हाथ साफ कर लिया।चोरी की घटना से आसपास हड़कम्प मच गया। घर के मालिक मनीष मद्धेशिया ने बताया की परिवार के सभी लोग शादी में करमहा गए हुए थे। शादी के बाद सुबह जब घर लौटे तो अंदर कमरे का ताला टूट देख सहम गये।परिजनो ने जब छानबीन की तो पता चला कि घर से लगभग आठ लाख का जेवरात और 70 हजार रुपए कैश चोरी हो गये हैं।बताया जाता है कि मनीष सदर क्षेत्र के करमहा निवासी है और कई वर्षो से पिपरा बाबू के पास एन एच730मुख्य मार्ग पर आवास में रहते है।घर में प्लास्टिक के सामान की दुकान है पीछे परिवार के साथ रहते है।गांव पर चाचा के घर शादी होने के कारण परिवार के साथ करमहा चले गये और चोरो ने घर मे घुस घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गयी है।सदर कोतवाल आनंद गुप्ता ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश